Skip to main content



पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ

संरक्षक
प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह जी,

संरक्षक, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ,
माननीय कुलपति,
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली


समन्वयक
डॉ. प्रवीण कुमार तिवारी

समन्वयक, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ
सह आचार्य, शिक्षा विभाग,
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली
फ़ैक्स -
ईमेल coordinator.ddusp@mjpru.ac.in
ईमेल (कार्यालय) ddusp@mjpru.ac.in
स्थापना 23 जनवरी, 2018




उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2017 में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों के प्रचार-प्रसार व उनके विचारों पर आधारित शोध व प्रकाशन आदि के उद्देश्य से ‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ’ की स्थापना सम्बन्धी घोषणा की गयी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा अनुभाग-4 (लखनऊ) द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 1901/सत्तर-4-2017-1115/2017; दिनांक 20/12/2017 का संदर्भ ग्रहण करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में भी दिनांक 23/01/2018 को ‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ’ की स्थापना की गयी। अपने स्थापना के समय से ही यह शोधपीठ, पण्डित दीनदयाल जी विचारों पर आधारित संगोष्ठी, परिचर्चा व शोध हेतु प्रोत्साहन की विविध गतिविधियों में निरंतर संलग्न है।